
मुजफ्फरनगर: भीषण हादसे में दंपती समेत छह की मौत, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
बाइक सवार अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर मुजफ्फरनगर में चिकित्सक के पास ले कर आ रहा था जैसे ही बाइक पानीपत खटीमा राजमार्ग पर मुरादपुरा के पास
मुजफ्फरनगर: जिले के तिवारी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गांव मुरादपुर आर के पास बेकाबू ट्रक ने दो बाइकों को रौंदा हादसे में एक बाइक सवार दंपत्ति और दूसरी बाइक सवार पर तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि बाइक सवार अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर मुजफ्फरनगर में चिकित्सक के पास ले कर आ रहा था जैसे ही बाइक पानीपत खटीमा राजमार्ग पर मुरादपुरा के पास पहुंची तो सामने से आ रहे थे |ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और हादसे में दंपत्ति ने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी बाइक पर टक्कर मारते हुए हादसे में बाइक सवार नितिन और विक्की निवासी मुन्नी खेड़ा की मौके पर मौत हो गई जबकि सचिन घायल हो गया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मीनू और सचिन ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक मौजूदा समय पानीपत खटीमा हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसके कारण कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रहता है। इतना ही नहीं सभी पटक का संचालन काफी संख्या में होता है आए दिन होने वाले हादसों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे पर संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगवाए।