![](/wp-content/uploads/2022/03/rakesh-1.jpg)
मुजफ्फरनगर: फिर धरने पर बैठे राकेश टिकैत, जानें पूरा मामला…
देश में चले किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर धरने पर बैठ गए
मुजफ्फरनगर: देश में चले किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर धरने पर बैठ गए। बता दें कि मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता को राशन में लिए जाने के विरोध में चौधरी राकेश टिकैत नगर कोतवाली में धरने पर बैठे हैं। टिकट का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है।
बता दें कि शहर के प्रकाश चौक स्थित होटल पर दो ग्रामीणों और होटल मालिक के बीच जमकर मारपीट हुई थी पुलिस दोनों पक्षों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता को कॉल मौके पर बुला लिया था। वही राकेश टिकैत का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से फंसा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने जांच करने की बात कही है इसी प्रकार के चलते राकेश टिकैत कोतवाली में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।