मुस्लिम भी हमारे ही हैं, सनातन धर्म नहीं बल्कि संस्कृति है: मोहन भागवत
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम हमारे हैं, यह देश उनका है और वह भी यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की पूजा पद्धति अलग है लेकिन वह हमसे अलग नहीं हैं। मोहन भागवत ने कहा है कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि एक संस्कृति है।
मोहन भागवत ने कहा है कि विरोध करने वाले भी हमारे हैं लेकिन क्षति न हो इसकी चिंता लगी रहती। हिन्दू धर्म की आलोचना करने वाले इस धर्म को नहीं जानते। समाज में जो अच्छा काम हो रहा उसका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि संघ राजनीतिक संगठन नहीं है। पाकिस्तान का विरोध करने वाले देशों का भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि मोबाइल फोन के कारण बच्चे अपने संस्कारों से दूर हो रहे हैं। समाज के प्रबुद्धजन जागरूकता में सहयोग करें। प्रबुद्धजन तटस्थ हो जायेंगे तो राजनीति भटक जाएगी।