
छपरा में मुखिया की हत्या, गुस्साए लोगों ने जगह-जगह की आगजनी
बिहार। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। एक बार फिर छपरा के अपराधियों ने एक फिर ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है। पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने चाकू से हत्या कर दी है। यह पूरी घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक , बीते बुधवार की देर रात दवा व्यवसायी और पूर्व मुखिया प्रभुनाथ राय को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद तुरंत पूर्व मुखिया को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया ।
इलाज के दौरान पूर्व मुखिया की मौत
आज सुबह इलाज के दौरान ही पूर्व मुखिया की मौत हो गई है। जिसकी वजह से पूर्व मुखिया के घर वालो का रो – रो कर बुरा हाल हो चुका है। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया प्रभुनाथ अपने गांव में मेडिकल की दुकान करते थे। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। इस घटना के बाद लोगो मे खासा गुस्सा है। गुस्साए लोगों सड़को पर उतर आए है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर के आगजनी कर रहे है। इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।