![](/wp-content/uploads/2021/12/download-15.jpeg)
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की ज़िंदगी से प्रेरित है “Murder at Teesri Manzil 302”
इरफ़ान खान की मृत्यु के लगभग 20 महीने बाद उन्हें फिर से एक बार स्क्रीन पर देखना सुखद अनुभव था। नवनीत बाज सैनी की ZEE5 थ्रिलर “मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302” में इनफान ने शेखर सहयोगी नाम के एक हैंडीमैन का किरदार निभाया है। जो कि कोई भी समान ठीक कर सकता है।
कहानी:
शेखर सहयोगी नाम के इस हैंडीमैन के पास एक दिन एक अजीब सी रिक्वेस्ट लकेर माया दीवान नाम की एक महिला आती है। इस महिला का किरदार फिल्म में दीपल शॉ निभा रही हैं। माया दिवान चाहती है कि शेखर उसे किडनैप करे और व्यवसायी पति अभिषेक से मोटी फिरौती मांगे। माया कि बातों में आकर शेखर बड़ी असानी से इस घातक खेल में फंस जाता है। आगे फिल्म में शेखर किस तरह से इस खेल से बाहर निकल पाता है, यह धेखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
बैंकॉक और पटाया के विदेशी इलाकों में फिल्माई गई, यह फिल्म 14 साल तक डिब्बे में बंद पड़ी रही। इसलिए ज़ाहिर है कि फिल्म का निर्देशन और एग्ज़ीक्यूशन कुछ पुराना लगता है। वहीं फिल्म के गाने और डांस बेवजह ही ठूस दिए गए हैं।
इसके अलावा फिल्म में दो थाई पुलिस वालों के भी किरदार हैं, जिसमें से एक का किरदार लकी अली ने निभाया है। उन्हें थाई बनाने की कोशिश में मेकर्स विफल रहे। लकि अली के किरदार को अभिषेक की लापता बीवी का पता लगाने के लिए बुलाया जाता है। वहीं फिल्म में अभिषेक का किरदार रणवीर शौरी ने निभाया है। अभिषेक नाम का यह किरदार बेहद ही घमंडी, अभिमानी व्यक्ति के रूप में सामने आता है। रणवीर ने इस किरदार को बहुत ही दृढ़ विश्वास के साथ निभाया है। “मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302” को जिस वजह से आपको देखनी चाहिए वो वजह हैं “इरफान खान”।