शहर की सफाई और सड़कें बनवाने वाला नगर निगम उपलब्ध कराएगा आवास और दुकाने
नगर निगम 20 से 70 लाख की लागत तक 4180 रुपये वर्गफीट के अनुसार विभाग ने फ्लैट की कीमत तय की है। आवासीय योजना के अंतर्गत शहीद पथ के पास नगर निगम 20 से 70 लाख की कीमत तक औरंगाबाद खालसा में फ्लैट बना रहा है।
लखनऊ : नगर निगम अभी तक शहर की सफाई तथा सड़क बनाने तक ही सीमित था। अब यह लोगों को आवास भी उपलब्ध कराने जा रहा है। नगर निगम 20 से 70 लाख की लागत तक 4180 रुपये वर्गफीट के अनुसार विभाग ने फ्लैट की कीमत तय की है। आवासीय योजना के अंतर्गत शहीद पथ के पास नगर निगम 20 से 70 लाख की कीमत तक औरंगाबाद खालसा में फ्लैट बना रहा है।
इस प्रकार के होंगे फ्लैट
इन फ्लैटों का पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। पहले आफलाइन फॉर्म उसके बाद में बैंक के द्वारा आनलाइन पंजीकरण होंगे। इस आवासीय परियोजना को नगर निगम ने अहाना एंक्लेव (उगते सूरज की पहली किरण) का नाम दिया है। इस योजना को 50791 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाया जा रहा हैं।
इस आवासीय योजना में 18 टावर लगाए जाने हैं। इस योजना में 684 फ्लैटों का बनाए जाएंगे। आवासीय परिसर में 24 दुकानें भी बनाई जाएंगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के विशेषज्ञों की सेवाएं निर्माण की गुणवत्ता के लिए ली जा रही है।
थ्री बीएचके के साथ सर्वेंट क्वार्टस, टाइप ए तीन टावर ( भूतल सहित तीन मंजिला) के 48फ्लैट , सुपर बिल्टेक एरिया (निर्माण क्षेत्र) में 1652.0904 वर्गफीट (प्रति फ्लैट) और कीमत 69.10 लाख है। थ्री बीएचके साथ सर्वेंट क्वार्टस टाइप बी तीन टावर (भूतल सहित आठ मंजिला) के 324 फ्लैट जिनका निर्माण क्षेत्रफल 1686.7376 वर्गफीट है, और कीमत -70.60 लाख है।
टू बीएचके, टाइप वन दो टावर (भूतल सहित छह मंजिला) के 112 फ्लैट निर्माण जिनका क्षेत्र 878.1236 वर्गफीट, और लागत- 36.80 लाख है। टू बीएचके टाइप टू थ्री टावर (भूतल सहित छह मंजिला) जिनका निर्माण क्षेत्र 773.106 वर्गफीट, और लागत- 32.50 लाख है।
वन बीएचके (भूतल सहित छह मंजिला) जिनका निर्माण क्षेत्र 468.9208 वर्गफीट, और लागत- 19.60 लाख है। दुकान जो भूतल पर जिनकी संख्या 24 और निर्माण क्षेत्र 387.36 वर्गफीट, तथा लागत 32.50 लाख (निर्माण की प्रस्तावित लागत 8360 रुपये) की गई है।
एयरपोर्ट से लेकर शहीद पथ होते हुए 3.5 किलोमीटर तक चारबाग से 11 किलोमीटर ( शहीद पथ जेल रोड होकर) अंबेडकर विवि से तक 1.5 किलोमीटर तक तथा पीजीआइ से 2.5 किलोमीटर तक ‘एचआइजी श्रेणी के भूतल सहित आवासीय परियोजना में तीन मंजिला तथा आठ मंजिला के 12 टावरों में से 372 फ्लैट को बनाया जाएगा।
एनआइजी वन और टू श्रेणी के भूतल सहित छह मंजिला के पांच टावरों में 280 फ्लैट, इडब्ल्यूएस भूतल सहित तीन मंजिला में 32 फ्लैट को बनाया जाएगा। 822 वाहन की क्षमता के दो मंजिला तथा एक मंजिला बेसमेंट बनाए जायेंगे। इन फ्लैट को भूकंपरोधी बनाया जाएगा। रेरा से रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान हो चुका है। एलडीए से अनुमति मिल गई है। – अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ ही शहर में डेंगू ने भी पसारा पांव, 10 दिन के अंदर मिले 21 डेंगू के मरीज