
बेस अस्पताल के पास से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण , व्यापारियों से हुई तीखी नोकझोंक
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जिले हल्द्वानी में नगर निगम की टीम ने बेस अस्पताल के पास से अतिक्रमण हटाने का काम किया है। इस दौरान नगर निगम द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण का अवैध कब्जाधारियों ने विरोध भी किया । जिसके चलते नगर की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ – साथ उनका सामान भी जब्त कर लिया । इसके साथ भी यह अभियान जारी रहने की बात कही है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम की टीम को रिक्शा स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसी के चलते बीते बुधवार को दोपहर तकरीबन तीन बजे के करीब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। अतिक्रमण हटाते वक्त नगर निगम अधिकारियों और अवैध कब्जाधारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गयी। निगम ने की टीम ने अपने बल का इस्तेमाल करते हुए अतिक्रमण को हटवाया।इसी के चलते कब्जा कर बनाई गई एक दुकान और चार ठेलों को हटाया गया।
वही सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि, कई अतिक्रमणकारियों ने रिक्शा स्टैंड पर कब्जा कर ठेले लगा रखे थे। जिसकी वजह से आने – जाने वाले राहगीरों को रामलीला मैदान की तरह जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान कर निरीक्षक पूजा, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि शामिल रहे।