काबुल पर कब्जे के बाद मुल्ला बरादर का पहला बयान आया सामने
आखिरकार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया। इस कब्जे के बाद रविवार को अफगानिस्तान से कई वीडियो सामने आए हैं। इन सब के बावजूद तालिबान नेता मुल्ला बरादर का बड़ा बयान सामने आया है। मुल्ला बरादर ने कहा कि सभी लोगों के जान-माल की रक्षा की जाएगी। अगले कुछ दिनों में सब नियंत्रित कर लिया जाएगा। हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसान और इतनी जल्दी जीत मिलेगी। अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।
इसके अलावा अफगानिस्तान में कई बड़े बदलाव हुए है। जैसे राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने अपने कुछ लोगों के साथ देश छोड़ दिया। तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में तालिबान के नेता इंटरव्यू दे रहे हैं। तालिबान के नेता का दावा है कि राष्ट्रपति गनी 50 लाख डॉलर कैश ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ये पैसा राष्ट्रपति महल के हेलीपैड पर ही रह गया। तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि तालिबान ने मुल्ला शीरीन को काबुल का गवर्नर बनाया है। वो तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के करीबी थे। देश में अमन बहाली के लिए एक समन्वय परिषद बनाई गई है। इसकी अगुआई पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई करेंगे। इस परिषद में अफगानिस्तान के मौजूदा सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और जिहादी नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार भी होंगे।