Uttar Pradesh

यूपी सरकार की कार्रवाई से बढ़ी मुख्तार अंसारी की परेशानी, जेल से पत्नी को किया फोन

लखनऊ के गोमतीनगर में पत्नी अफशां अंसारी की संपत्ति बुधवार दोपहर कुर्क किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी ने शाम को जेल से परिजनों को फोन लगा पांच मिनट तक बातचीत की।

लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार में अपने ऊपर लगातार शिकंजा कसने से बांदा जिले के मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी परेशान है। यूपी के गाजीपुर जिले में साले और लखनऊ के गोमतीनगर में पत्नी अफशां अंसारी की संपत्ति बुधवार दोपहर कुर्क किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी ने शाम को जेल से परिजनों को फोन लगा पांच मिनट तक बातचीत की।

पंजाब की रूपनगर जेल से ट्रांसफर होकर बांदा मंडल कारागार आने के बाद से मुख्तार यहां कड़ी सुरक्षा और 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रखा गया है। हर वक्त CCTV कैमरों से उसकी निगरानी की जा रही है।

कुछ दिनों पहले ही यूपी पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था तो उसकी महंगी आडी कार गाजीपुर जिले के सैय्यद बाड़ा के आवासीय परिसर से बरामद की गई थे।

बुधवार को सैय्यद बाड़ा में ही उसके साले के घर की कुर्की भी की थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है। दूसरी ओर लखनऊ के मेट्रो टावर, पेपर मिल कंपाउंड में मुख्तार की पत्नी अफ्शां के नाम पर फ्लैट सील किया गया था।

इसकी कीमत भी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर है। जेल सूत्रों के अनुसार एक के बाद एक कार्रवाई से अपने दरकते साम्राज्य ने मुख्तार बेचैन हो उठा है। जेल की बैरक में उसके चेहरे पर परेशानी के भाव साफ दिखाई दे रहे हैं। वह हर समय सोच में डूबा रहता है या फिर इधर-उधर टहलता रहता है।

साले और पत्नी की संपत्ति जब्त होने की खबर होने पर उसने जेल प्रशासन से कहकर अपने परिजन को फोन लगवाया। बता दें, कोविड संक्रमण के चलते मुलाकात बंद होने से उसने अपने भाई व बेटे का नंबर जेल प्रशासन को पूर्व में दिया था, जिनकी जांच के बाद उसकी बात कराई जाती है। हफ्ते में हर बंदी को पांच दिन फोन में बात कराना जेल प्रशासन की ओर से निर्धारित किया गया है।

मुख्तार ने बुधवार शाम पांच मिनट तक CCTV कैमरों की निगरानी के बीच बातचीत की है। जेल अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नियम के हिसाब से ही हर बंदी की फोन पर परिजनों से बात कराई जाती है। इसके तहत मुख्तार अंसारी की भी बात कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: iOS यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का iOS वर्जन जल्द होगा लांच

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: