मुखानी पुलिस ने मारा छापा, प्रॉपर्टी डीलर समेत नौ जुआरी गिरफ्तार
हल्द्वानी। बीते रविवार को मुखानी पुलिस ने भगवानपुर बिचला में देर रात छापेमारी की है। इसमें पुलिस ने नौ जुआरी समेत प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार भी शामिल है। इस छापेमारी में पुलिस ने एक लाख 92 हजार रुपये बरामद किए गए।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कवींद्र शर्मा बताया कि, “आरटीओ रोड चौकी प्रभारी संजीत राठौर रविवार की रात गश्त पर थे। सूचना मिली कि भगवानपुर बिचला प्राइमरी स्कूल के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग जुआ खेला रहे हैं। पुुलिस ने छापा मारकर नौ लोगों को पकड़ लिया। ”
गिरफ्तार किए गए लोगों में मकान ठेकेदार चोखे लाल, संजय शाह प्रॉपर्टी डीलर रोहित कुमार, मनोज आर्या और अनिल कुमार के अलावा धीरज सिंह, कैलाश चंद्र, नरेंद्र पाल, रवि नेगी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों पर जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद थाने से जमानत देकर छुड़ा लिया गया।