धोनी के सन्यास के सफर में साथी बने रैना, सहवाग ने कहा ओम फिनिशाय नमः
क्रिकेट जगत के दो सितारों ने आज क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब खबर आ रही है कि सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए हैं। उनके नाम 78 टी 20 में 1605 रन हैं। रैना ने टेस्ट मैच में 1 और वन डे में 5 शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम 1 शतक है।
एम एस धोनी ने किया 7 बजे सन्यास का एलान
भारतीय क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी ने शनिवार शाम 7 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का एलान किया था। वहीं कुछ देर बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने सन्यास लेने की जानकारी दी है।
https://www.instagram.com/p/CD6d3QChY-V/?igshid=4pj4ex9mkurw
इंस्टाग्राम की ऑफिशियल पोस्ट में केदार जाधव, एम एस धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू शर्मा भी बैठे दिखे हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा, महेंद्र सिंह धोनी। पूरे दिल से और फख्र से आपके साथ इस सफर में शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद
Not an azaadi cricket lovers wanted from.
Thank you for the innumerable memories together and wish you a great and equally inspiring life ahead. https://t.co/WtT0Xd3A8H— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
वीरेंद्र सहवाग ने कहा मिशन इम्पॉसिबल
महेंद्र सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि इनके जैसे खिलाड़ी के लिए मिशन इम्पॉसिबल। न कोई है, न कोई होगा, एम एस धोनी के जैसा। उन्होंने आगे लिखा कि “खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन उनके जैसा शांत शख्स नहीं होगा’। ओम फिनिशाय नमः”