Uttar Pradesh

सांसद संजय सिंह बोले- कोरोना के नाम पर हुआ करोड़ो का घपला

उत्तरप्रदेश जोड़ो अभियान को गति देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह औरैया जिले के दौरे पहुँचे। पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर करोड़ों का घपला  किया है। कोरोना महामारी का फायदा उठाकर घपला किया गया।

यूपी में पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। शहर के एक होटल में सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में वेंटिलेटर, वाइपर, मॉनीटर की खरीद में करोड़ों का घोटाला हुआ।

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और कई मेडिकल कॉलेज के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

ये भी पढ़े :-शराब के नशे में पत्नी ने कर डाली पति की हत्या

केजरीवाल प्रारूप को लेकर उत्तरप्रदेश में सदस्य अभियान शुरू किया गया है। यूपी की हर विधान सभा क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाए जाने हैं। 2022 में प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

साढ़े चार सालों में योगी सरकार ने पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया है। बीजेपी की अब श्मशान बनाने की विचार धारा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी का गढ़ काहे जाने वाले इटावा जिले में भी सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक समस्या है, इसपर नियंत्रण जरूर होना चाहिए। मैंने जब कानून को पढ़ा तो पाया कि दो से अधिक बच्चे होने पर प्रधान नहीं बन सकता, प्रधानमंत्री व मंत्री बन सकता है यह कौन सा नियम है?

प्रदेश सरकार को कानून में लिखना चाहिए कि दो से अधिक बच्चे वाले MP, MLA, मंत्री नहीं बन सकते और प्रधानमंत्री भी नहीं बन सकते । 153 विधायकों के दो से अधिक बच्चे हैं। उनके टिकट कटने चाहिए। कानून समानता का बनना चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: