सात फेरों के साथ सूरज नांबियार की हुई मौनी रॉय, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
मलयाली रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद मौनी रॉय ने बंगाली तरीके से भी शादी की। बंगाली दुल्हन के रूप में मौनी बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। मौनी ने 27 जनवरी को गोवा के हिल्टन रिसॉर्ट में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की है।
मौनी रॉय की शादी में मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया, मीत ब्रदर्स मनमीत सिंह, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, डीआईडी फेम राहुल समेत कई अन्य सेलेब दोस्तों सहित परिवार और करीबी लोग शामिल हुए।
नागिन अभिनेत्री ने पॉप रेड कलर का सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। साथ ही उनकी गोवा में शादी के कुछ इनसाइड वीडियो हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।
सुबह में, मौनी ने मलयाली तरीके से शादी की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रडिशनल दुल्हन के कपड़े और टेंपल ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने लाल बॉर्डर वाली सिल्क की सफ़ेद साड़ी पहनी थी।
जानकारी के मुताबिक सूरज दुबई के बिजनेसमैन और बैंकर हैं। मौनी ने दुबई में नए साल के जश्न की शुरुआत सूरज और उनके परिवार के साथ की, कथित तौर पर। वह बैंगलोर के रहने वाले हैं और उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इन्वेस्टमेंट साइंस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।