
मौनी रॉय ने साझा की शादी की रिसेप्शन की तस्वीरें, यूं झूमती नजर आईं अभिनेत्री
मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कभी उनका दिल जीत लेने वाला डांस फैंस को हैरान कर देता है तो कभी उनकी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस को हैरान कर देती हैं। वहीं हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। वैसे तो मौनी ने जनवरी में शादी की थी, लेकिन उन्होंने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की मौनी ने डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है। साथ ही वे मांग भरे नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वे काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। कहीं वे डांस मूव्स करती दिख रही हैं तो कहीं वे पोज देती दिखाई दे रही हैं। तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है मौनी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सो क्यूट।
काम की बात करें तो मौनी रॉय इन दिनों डीआईडी लिटिल मास्टर में बतौर जज नजर आ रही हैं। मौनी के साथ ही रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे भी जज की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। बता दें कि यह पहला शो है जहां मौनी बतौर जज की नजर आ रही हैं।