TrendingUttar Pradesh

भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के बीच एमओयू हस्ताक्षरित, सांस्कृतिक कार्य्रक्रम को मिलेगा बढ़ावा

विदेशों तथा अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल उ0प्र0 आकर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे और उ0प्र0 के सांस्कृतिक दल विदेशों में रामलीला समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

लखनऊः विदेशों तथा देशों के अन्य राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए आज नई दिल्ली के आई०सी०सी०आर भवन में भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय उ0प्र0 समेत 23 राज्यों के मंत्रीगण तथा प्रमुख सचिव मौजूद थे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज दी। उन्होंने बताया कि एक समझौता एक सांस्कृतिक एक्सचेंज के लिए किया गया। इस समझौते से विदेशों तथा अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल उ0प्र0 आकर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे और उ0प्र0 के सांस्कृतिक दल विदेशों में रामलीला समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

जयवीर सिंह ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य विभिन्न देशों तथा राज्यों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करके पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही विदेशों में भारत की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत को पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत सांस्कृतिक दल के आने-जाने का खर्च आदि व्यय उस देश द्वारा वहन किया जायेगा। इसी प्रकार विदेशों की टीम भारत आयेगी, उसका खर्च यहां की सरकार वहन करेगी।

दिल्ली: MCD चुनाव में बसपा ने ठोकी ताल, जारी की 31 प्रत्याशियों की लिस्ट

जयवीर सिंह ने बताया कि अभी अयोध्या में दीपावली पर दीपोत्सव के दौरान 08 देशों की रामलीला टीमें आई थीं। उन्होंने अयोध्या में कार्यक्रम पेश किया था। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत विदेशी टीमें भारत तथा दूसरे राज्यों में अपना कार्यक्रम पेश करेंगी।

जयवीर सिंह ने बताया कि यह समझौता प्रधानमंत्री जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत किया गया। इसके माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाना है। इसके माध्यम से उ0प्र0 में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: