TrendingUttar Pradesh

मोटो जीपी भारत: सीएम योगी की टॉप सीईओ के साथ होगी राउंड टेबल कांफ्रेंस

बैठक में असीम सम्भावनाओं के प्रदेश, उत्तर प्रदेश में निवेश की भावी योजनाओं पर होगी चर्चा

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही ‘मोटो जीपी भारत’ में रविवार को मुख्य रेस का आयोजन होगा। सीएम योगी भी रविवार को यहां मोटो जीपी भारत के लिए आ रहे टॉप कंपनियों के सीईओज के साथ आयोजित राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश सरकार काफी उत्साहित है और इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

सरकार का मानना है की मोटो जीपी के जरिए बड़ी संख्या में इन्वेस्टर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं। सीएम योगी के साथ इस बैठक में वो असीम सम्भावनाओं के प्रदेश, उत्तर प्रदेश में निवेश की भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। मोटो जीपी के जरिये बाइक बाजार में जबर्दस्त विकास की सम्भावना है।

मोटो जीपी भारत: सीएम योगी की टॉप सीईओ के साथ होगी राउंड टेबल कांफ्रेंस

उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का पल

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंच कर राउंड टेबल कांफ्रेंस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह बेहद गर्व का पल है, जब बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय मोटो जीपी रेस का आयोजन हो रहा है। आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत की ओर हैं, उत्तर प्रदेश की ओर हैं।

उत्तर प्रदेश को एक ऐसे विराट आयोजन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसके दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक और चाहने वाले हैं। यह क्षण 24 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि मोटो जीपी को लेकर प्रदेशवासियों में जबर्दस्त उत्साह है। उन्होंने यहां क्वालीफाइंग मैच देखने के साथ ही मंत्री बाइकर्स से भी मुलाकात की। इस दौरान एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: