![](/wp-content/uploads/2022/01/download-20.jpeg)
बाबा राम देव की निशुल्क योग कक्षाओं का लाभ उठा रहे 500 से ज्यादा छात्र, मिल रहा है ये लाभ
झज्जर। योग से निरोग के सपने को साकार करने के लिए योग गुरु बाबा राम डदेव कई तरह से प्रयास कर रहे है । इसी चलते स्वस्थ समाज के सपने को पूरा करने के लिए बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में फ्री में योग कक्षाएं चलाई जा रही है। इन कक्षाओं में छात्रों को नित्य नियम से योग के साथ यज्ञ व पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी जा रही है। कोरोना महामारी में तो बच्चों ने योग से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम किया। इसकी बदौलत काफी बच्चे आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि खुद योग से निरोग रहें और यज्ञ करके वातावरण को स्वच्छ रखें।
बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में संचालित निशुल्क योग कक्षाओं में तकरीबन 40 बच्चे योग शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिन्हें प्रतिदिन शाम के समय योग सिखाया जाता है, ताकि वे स्वस्थ रहें। बच्चों की भी योग के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है। योग के जरिये बच्चे न केवल अपना स्वस्थ सही कर रहे है बल्कि जिला व राज्य पर भी अपनी प्रतिभा की अटूट छाप छोड़ रहे है। यहां के कई बच्चों ने राज्य में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। प्रसाद गिरी मंदिर के महंत परमानंद गिरि महाराज के सानिध्य में चल रही योग कक्षाओं अब तक 500 से अधिक बच्चे यहां से योग सीख चुके हैं। जो अब इसका फायदा भी ले रहे हैं।