बीते 24 घंटों में सामने आए कोविड -19 के 4 हजार से ज्यादा मामले, 255 संक्रमितों की हुई मौत
अभी कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के मामले कम आने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 194 नए मामले आए हैं जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है। तो चलिए जानते हैं देश में कोरोना की स्थिति क्या है।
देश में एक्टिव केस घटकर
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल भारत में कोरोना के 6 हजार 208 लोग ठीक हुए है। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 42 हजार 219 हो गई है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या
अगर वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या की बात करे तो यह लगातार बढ़ रही है। अभी कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 714 हो गई है।
कोरोना से रिकवर
साल 2020 से भारत में कोरोना ने कहर मचा रखा है। अभी कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। वहीं अबतक कोरोना से 4 करोड़ 24 लाख 26 हजार 328 लोग रिकवर हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हर रोज यहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। फिलहाल अभी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या कुल बढ़कर 18,62,467 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बरकरार है।
देश में अबतक कोरोना खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (की करीब 179 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं कल यानी 10 मार्च को 16 लाख 73 हजार 515 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 179 करोड़ 72 लाख 515 डोज पहुंच गई है।