24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 25 हजार से ज्यादा मामले, 492 लोगों की मौत
देश में आज कोरोना वायरस के मामले घटे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 25 हजार 920 दर्ज किए गए हैं और 492 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कल यनी 17 फरवरी को कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। यानी की कल की तुलना में आज कोरोना के मामले घटे हैं। तो चलिए जानते हैं देश में कोराना की स्थिति क्या है?
देश में एक्टिव केस
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2 लाख 92 हजार 92 हो गई है। जबकि जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 10 हजार 905 हो गई है। वहीं इस महामारी से अब तक 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार 238 लोग ठीक हो चुके हैं।
क्या है दिल्ली में कोरोना की स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 739 नये मामले सामने आए और जिसमें से पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में संक्रमण की दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में अबतक 174 करोड़ खुराक दी गईं
आपको बता दें कि देश में अभी भी कोरोना के मामले आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान अभी भी जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 174 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। जहां कल यानी 17 फरवरी को 37 लाख 86 हजार 806 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 174 करोड़ 64 लाख 99 हजार 461 डोज़ दी जा चुकी हैं।