मुरादाबाद:योगी के मंत्री के सामने ही भिड़े विधायक और बीजेपी नेता, जमकर हुई पिटाई
जितिन प्रसाद के सामने मनमोहन सैनी और रितेश कुमार गुप्ता के बीच कहासुनी हो गई थी उस समय तो दोनों के बीच बचाव करा दिया गया था
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शॉर्ट सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समीक्षा बैठक कर रहे थे इसी दौरान उनकी मौजूदगी में कुछ हमलावरों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी की लाखों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कुछ देर पहले ही सर्किट हाउस में जितिन प्रसाद के सामने मनमोहन सैनी और रितेश कुमार गुप्ता के बीच कहासुनी हो गई थी उस समय तो दोनों के बीच बचाव करा दिया गया था लेकिन उसके बाद भाजपा नेता के बाहर निकलते ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
आचार संहिता उल्लंघन मामला : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विशेष कोर्ट ने किया आत्मसमर्पण
गौरतलब है कि योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को देर शाम मुरादाबाद पहुंचे थे मुरादाबाद के सर्किट हाउस में योगी सरकार के मंत्री ने भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी। इसी दौरान बैठक में मंत्री के बगल में बैठे भाजपा विधायक रितेश कुमार गुप्ता का पारा हाई हो गया और उन्होंने कुर्सी से उठते हुए अपनी बाहें मनमोहन सैनी पर चढ़ाना शुरू कर दिया और इसी बीच दोनों के बीच माहौल गरमा गया।
बिहार के बगहा में बड़ा हादसा , गोरखपुर जा रही अनियंत्रित होकर पलटी, 23 यात्री हुए जख्मी
बैठक में मौजूद लोगों का कहना है कि विधायक ने गुस्से में कहा कि तेरी इतनी औकात है कि तू मेरे बारे में बोलेगा तूने मेरा नाम लिया कैसे विधायक नितेश गुप्ता और मनमोहन सैनी के बीच जब गर्म गर्मी शुरू हुई तो इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद अपनी कुर्सी पर खामोश बैठे रहे उन्होंने शुरू से ही दोनों को शांत रहने को कहा लेकिन जब मंत्री की बात अनसुनी कर दी गई तो वह सर्किट हाउस सभागार में चल रही बैठक छोड़कर प्रथम तल पर अपने कमरे में चले गए।