मुरादाबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने चाबी न मिलने पर काटा हंगामा
विरोधियों पर प्रहार लाभार्थियों को दिवाली का उपहार
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज प्रधानमंत्री आवास के लोकार्पण के बाद अभ्यार्थियों को एमडीएम ढूंढा के द्वारा बनाए गए आवासों की चाबी सौंपने का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में पहुंचे अभ्यर्थियों को चाबी ना मिलने पर उन्होंने एमबीए दफ्तर पहुंचकर 3 घंटे से अधिक हंगामा काटा। लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि कि उन्हें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों की चाबी दी जाएगी लेकिन नहीं दी गई।
गौरतलब है कि एमडीए द्वारा पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 1008 लाभार्थियों को आवासों की चाबी देनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इसका कार्यक्रम रखा गया लोकार्पण के बाद 5-5 लाभार्थियों को आवासों की चाबी की डमी सौंपी इसके बाद मुख्यमंत्री के लौटने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।
कार्यक्रम स्थल पर अभ्यार्थियों ने हंगामा काटते हुए अधिकारियों को घेर आवासों की चाबी मांगने शुरु कर दी। चाबी ना देने के बाद अभ्यार्थियों ने हमसे पूछा कि उन्हें चाबी क्यों नहीं सौंपी गई तब अधिकारियों ने उनके पूरी किस देना जमा होने की बात कहकर बात को टाल दिया तब लाभार्थियों ने कहा यदि उनकी पूरी किस्त नहीं थी तो यह बात पहले बतानी चाहिए थी।
विरोधियों पर प्रहार लाभार्थियों को दिवाली का उपहार
गरीबों को 3 दिन पहले दीपावली का उपहार भेंट कर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर हंगामा करते दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उपलब्धियों से विपक्षियों पर प्रहार किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को पिछली सरकार ने राज्य में लागू करने में कोताही बरती। राज्य में जब बीजेपी की सरकार आई तो हमने 25 करोड़ जनता को अपना परिवार माना और साडे 4 साल में हमारी सरकार ने 4300000 लोगों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया।