Monkeypox : मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट में आयी केंद्र सरकार, टास्क फोर्स का किया गठन
दिल्ली : देश में में बढ़ते मंकीपॉक्स(monkeypox) के मामलों को देखते हुए , केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स संक्रमण के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। यह फ़ोर्स बीमारी की रोकथाम, जांच, उपचार और टीकाकरण को लेकर दिशा निर्देश तय करेगी। केंद्र द्वारा मंकीपॉक्स को लेकर गठित की गयी फ़ोर्स के विषय में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, ”नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे. टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल करेंगे और सदस्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक के सचिव शामिल होंगे।”
ये भी पढ़े :- सीएम ममता बनर्जी ने 7 नए जिले बनाने का किया ऐलान, कैबिनेट में बदलाव की लेकर की ये घोषणा
देश में अबतक सामने आए मंकीपॉक्स ४ मामले
26 जून को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टास्क फोर्स गठन करने फैसला लिया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य महानिदेशक को मंकीपॉक्स से जुड़े मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिया गया। यह टास्क फोर्स जांच सुविधाओं के विस्तार से लेकर वैक्सीन तैयार करने तक में सरकार को दिशा-निर्देश देगा। फिलहाल भारत में अभी तक कुल 4 संक्रमित सामने आ चुके हैं।