
बंदर ने शुरू किया तलाशी अभियान, लोगों के सामान की कर रहा जांच
15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हर जगह पुलिस की तैनाती की जा रही है। लोगों की गाड़ियों और सामानों की तलाशी ली जा रही है। इन सब से हटकर एक बंदर ने अपना अलग ही तलाशी अभियान चलाया हुआ है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल बंदर का वीडियो इसकी गवाही दे रहा है। वह लोगों को रोककर उनके सामान की तलाशी ले रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो छाया हुआ है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कम से कम ये तो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है। दूसरे ने लिखा- असली चेकिंग। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा जांच।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर रास्ते में जा रहे लोगों की तलाशी ले रहा है। वो एक शख्स की हर पॉकेट में झांक के देख रहा है और फिर उसका सारा सामान निकालकर बाहर गिरा रहा है। उसके बाद बंदर एक महिला का पर्स लेता है और उसके भी सामान की जांच करता है। बंदर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सच में से किसी ने ड्यूटी पर लगाया हो।
#IndependenceDay की #SecurityChecking@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @ipsvijrk @ipskabra @IPSMadhurVerma @CPDelhi pic.twitter.com/C1jQBgN4Lv
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) August 11, 2021
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, देश मनाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’