मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने बसपा सांसद और उनके भाई मुख्तार अंसारी के घर पर की छापेमारी
ब्रेकिंग
गाजीपुर : इन दिनों जेल में सजा काट रहे यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ईडी की टीम ने तकरीबन 11 स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी की रडार पर मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा से सांसद अफजाल अंसारी है।
ये भी पढ़े :- NIA Raid : आतंकी मामलों पर एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू के इन स्थानों से शुरू हुई छापेमारी
नेताओं के दिल्ली समेत लखनऊ, मऊ, गाजीपुर पर भी ईडी ने छापेमारी की है। मुख्तार अंसारी के पुश्तैनी आवास पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं, जो लंबे समय से उसका गढ़ रहा है। यहीं से वह मुहम्मदाबाद में अपना साम्राज्य चलाता था। एक जमाने में अंसारी के मुहम्मदाबाद वाले घर में पुलिस भी जाने से डरती थी। अंसारी बंधुओं के अलावा ईडी ने विक्रम अग्रहरि और गणेश मिश्रा के परिसर भी शामिल हैं. खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी ने रेड डाली है।