
मो.उमर गौतम खुद को बताता था पूर्व प्रधानमंत्री का भतीजा, ATS जांच में बड़ा खुलासा
मोहम्मद उमर गौतम खुद को एक पूर्व प्रधानमंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगों पर प्रभाव बनाता था। उसने अपनी संस्था इस्लामिक दावा सेंटर का इंस्टाग्राम पर एक एकाउंट बनाया है। इसमेें उसने खुद को पूर्व प्रधानमंत्री VP SINGH का भतीजा बताया है।
इसका खुलासा ATS जांच में भी हुआ है। हालांकि वह वास्तव में रिश्तेदार है, इसका जवाब एजेंसी के पास नहीं है। इतना ही नहीं उसने स्टेटस पर लिखा है कि 20 साल की उम्र में ही इस्लाम कबूल कर लिया था।
ATS जांच में यह तथ्य पहले ही आ चुका है कि इस्लामिक दावा सेंटर का चेयरमैन मो. उमर गौतम ही था। संस्था का ऑफिस दिल्ली में है। वहीं मूक बधिर समेत अन्य लोगों को अपने जाल में फांसकर धर्म परिवर्तन करा रहा था।
खुद को पूर्व प्रधानमंत्री VP SINGH का रिश्तेदार बताकर मोहम्मद उमर गौतम लोगों को झांसे में ले लेता था। इसी को आधार बनाकर वह संभ्रांत लोगों के बीच भी जगह बना लेता था। ATS सूत्रों के अनुसार मोहम्मद उमर गौतम ने पूर्व प्रधानमंत्री का रिश्तेदार बताकर 100 से अधिक लोगों को झांसे में लिया था। पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है।