“द कश्मीर फाइल्स” के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही मोदी सरकार” – महबूबा मुफ्ती
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान शुरू हो गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस फिल्म को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट
महबूबा मुफ्ती ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्वीट किया है।
मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, जिस तरह से भारत सरकार कश्मीर फाइलों को आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है। पुराने घावों को भरने और दो समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय, वे जानबूझकर उन्हें अलग कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अभी भाजपा और कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। कई पार्टियों इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है। वहीं कई पार्टियों इस फिल्म को सपोर्ट कर रही है।