मोदी कैबिनेट ने मंजूर किया राहत पैकेज, केंद्र और राज्य सरकार करेंगी इस्तेमाल
अगले नौ महीनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी का योजना के बारे में जानकारी दी।
मोदी सरकार ने कैबिनेट विस्तार के बाद कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार शाम को की। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने इमरजेंसी हेल्थ पैकेज की घोषणा की। इस मीटिंग में लिए गए फैसले के बारे में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रेस के सामने कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया।
मोदी कैबिनेट का ऐलान
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहली लहर के दौरान जारी किए गए कोरोना पैकेज का पूरी तरह से इस्तेमाल हुआ है। 23 हजार 100 करोड़ रुपए कोरोना की तीसरी वेव से निपटने में मददगार होगी। कोरोना पैकेज से ही चार लाख से ज्यादा आक्सीजन सपोर्टेड बेड बनाए गए हैं। साथ ही दस हजार डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना भी इसी फंड से की गई है।
अगले नौ महीनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी का योजना के बारे में जानकारी दी। यह मैक्सिमम टाइम ड्यूरेशन है। हमारी कोशिश होगी अगले दो से तीन महीनों में इस पर एक्शन प्लान हो। इस फंड को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस्तेमाल करेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस फंड से हर राज्य की सीएचसी पीएचसी में 2 लाख 44 हजार बेड बनाए जाएंगे।
फंड का इस्तेमाल पांच हजार और 2500 बेड का ओपन हॉस्पिटल बनाने के लिए भी किया जाएगा। कोरोना की सेंकंड वेव के दौरान आक्सीजन सप्लाई की समस्या देखने को मिली थी। अब हर जिले में 10 हजार लीटर आक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दवाओं के स्टॉक की योजना भी है।