
उत्तराखंड में मदरसों में होगा आधुनिकीकरण, छात्रों को दी जाएगी ये सुविधाएं
देहरादून : उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने मदरसों (Seminary) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश (uttarpradesh) की तरह से उत्तराखंड(uttarakhand) में भी मदरसों का आधुनिकीकरण (modernization) किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते अब मदरसों में सरकारी स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए।
उत्तराखंड में 444 मदरसे किए जा रहे है संचालित
वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 444 मदरसे चल रहे हैं, जो मदरसा बोर्ड में पंजीकृत हैं। मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है, ताकि वहां पढऩे वाले बच्चे भी सरकारी स्कूलों की तरह शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसको लेकर सीएम धामी ने निर्देश जारी किए है, उससे मदरसों के जल्द आधुनिकीकरण की उम्मीद जगी है।
“परंपरागत शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता” – शादाब शम्स
भाजपा नेता एवं 15-सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) ने सरकार के इस फैसले पर बोलते हुए कहा है कि, ” उन्होंने मुख्यमंत्री से मदरसों के आधुनिकीकरण के संबंध में वार्ता की थी। उन्होंने कहा कि मदरसों में दी जा रही परंपरागत शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मुस्लिम बच्चे भी स्मार्ट बनें। मदरसों का आधुनिकीकरण होने से वहां भी स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी। साथ ही बच्चे हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर समेत अन्य विषयों से संबंधित शिक्षा ले सकेंगे।”