
MLC टुन्ना पांडेय बीजेपी से निलंबित, सीएम नीतीश को बताया था परिस्थितियों का मुख्यमंत्री
एमएलसी टुन्ना पांडेय को मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करना भारी पड़ गया दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी टुन्ना पांडेय को विवाद के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया जिसके बाद राजनीतिक हलचल बढ़ती दिखी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शुक्रवार को पत्र जारी करते हुए टुन्ना पांडेय को निलंबित किया।

क्या था मामला ?
एमएलसी टुन्ना जी पांडे ने जेडीयू नेता के खिलाफ बयानबाजी की थी जिसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति की ओर से उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जानकारी की मानें तो 10 दिन में उन्होंने जवाब देना था लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया दरअसल टुन्ना पांडेय पांडे ने नोटिस मिलने के बावजूद गठबंधन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करना जारी रखा इस पर संज्ञान लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े : बेटियों के आरक्षण के बाद नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि टुन्नाजी पांडेय स्थानीय प्राधिकार कोटे से सीवान से चुनकर विधान पार्षद बने हैं। उनका कार्यकाल इसी साल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है। बीजेपी से मिली नोटिस और आरजेडी में जाने की संभावनाओं पर सवालों का जवाब देते हुए टुन्नाजी पांडेय ने कहा था कि भाजपा में हैं तो राजद में क्यों जाएंगे? इधर कुछ दिनों से टुन्नाजी पांडेय सीएम नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साध रहे थे। उन्होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।’