MLC श्याम बिहारी लाल ने अल्मा मातेर में मेधावियों को किया सम्मानित
बरेली: अल्मा मातेर में कक्षा चार से लेकर कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि एमएलसी प्रो. श्याम बिहारी लाल और मंजू लता का विद्यालय कलर पार्टी ने भव्य स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ‘एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स’ पुरस्कार का वितरण किया गया। कक्षा चार से सात तक के विद्यार्थियों को विद्यालय चेयरमैन कैप्टन राजीव धींगरा ने तथा कक्षा छह से 11 तक के विद्यार्थियों को मंजू लता ने ‘एग्जंपलरी परफॉर्मेंस इन अकैडमिक’ अवॉर्ड से पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या पूनम द्वारा उन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप बैजेज दिए गए, जिन्होंने कक्षा में विभिन्न क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन उन्नति की।
इसके बाद जूनियर हाउस में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके वीनस हाउस और सीनियर हाउस में यूरेनस हाउस ने ओवरऑल स्कूल ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए विद्यालय और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय डायरेक्टर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।