
यूपी में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अब MLC चुनाव के लिए पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद की झांसी, ललितपुर, जालौन सीट के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होगा। इसके बाद 09 अप्रैल को वोटिंग होगी। मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने MLC चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया था। लेकिन कार्यकाल पूरा न होने पर 06 फरवरी को MLC चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 15 से 19 मार्च तक जिला मजिस्ट्रेट के न्यायिक कक्ष में नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 23 मार्च को प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका मिलेगा। 09 अप्रैल को वोटिंग होगी और 12 अप्रैल को मतगणना होगी। वहीं MLC चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू कर दीं गईं हैं।
विधान परिषद चुनाव में तीनों जिलों में 37 बूथों पर वोटिंग होगी और 3825 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। झांसी शहर में 16 मतदेय स्थलों पर 1395, ललितपुर में 08 मतदेय स्थलों पर 1019 और जालौन में 13 मतदेय स्थलों पर 1411 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, सभासद वोट करेंगे।