
इटावा: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हुआ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एमएलसी चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी विधान परिषद चुनाव में सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी ने बेईमानी नहीं की तो समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट बड़ी तादाद में जीत हासिल करने में कामयाब होंगे।
आपको बता देंगे कल यादव परिवार के साथ होली समारोह में शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुई बेईमानी हर किसी ने बखूबी देखी।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर दीवानी नहीं हुई तो एमएलसी का चुनाव समाजवादी पार्टी बहुमत से जीतेगी साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे आगे निकलेंगे और भाजपा को हटाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और भाजपा ने अगर बेईमानी नहीं की होती तो आज हम सत्ता में होते उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है और इसके पीछे भाजपा के अधिकारियों का पूरा सहयोग है।