
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब राजनीतिक दलों की विधान परिषद के चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में जानकारी सामने आ रही है कि गोरखपुर के चर्चित डॉ. कफील खान को समाजवादी पार्टी ने देवरिया-कुशीनगर स्थानीय नगर निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। डॉ. कफील ने मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
बता दें कि डॉ. कफील खान गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में चर्चा में आए थे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्हें सस्पेंड किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. कफील जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
अखिलेश यादव से मिले थे डॉ. कफील
डॉ. कफील खान ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मंगलवार को मुलाकात की थी। इस दौरान कफील खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को अपनी लिखी किताब ‘द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रैजडी’ भेंट की थी। उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी।