
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाली विधान परिषद चुनावों के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। बता दें कि विधान परिषद चुनावों के लिए जहां मतदान 9 अप्रैल को होगा तो वही मतों की गिनती 12 अप्रैल को की जाएगी। मतगणना से पहले अधिकारी अधूरी तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं बता दें कि मतगणना करने वाले कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी मतदान से पहले सौंप दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक विधान परिषद चुनाव की मतगणना दो पारियों में संपन्न होगी जो दो पारियों में होने वाली मतगणना 28 टेबल पर पूरी होगी।
आपको बता दें कि विधान परिषद स्थानी प्रार्थी का निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी दी जा रही है। मतगणना करने वाले कर्मियों को ड्यूटी लगाई जाएगी वही मतगणना स्थल पर करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी दो पारियों में 12 अप्रैल को लगाई जाएगी। शाम की पाली में भी ऐसी ही व्यवस्था रहेगी लेकिन कर्मचारी बदल जाएंगे । डीएसटीओ ने बताया कि मतगणना करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण देकर निर्धारित नियम की जानकारी दी जा रही है मतगणना के लिए 100 से अधिक कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है जबकि छह टीमों को डीजे में रखा गया है।