
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानस परिषद की 36 सीटों के लिए मतदान होना था। लेकिन बीजेपी के 9 उम्मीदवार निर्विरोध होने के बाद अब 27 सीटों पर मतदान हो रहा है। गाजीपुर में एमएलसी चुनाव के लिए जिले में कुल 16 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है। एमएलसी चुनाव के लिए जिले में कुल 3132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के बीच बसपा सांसद अफजाल अंसारी, सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, सपा विधायक सुहैब अंसारी, सपा एमएलए वीरेंद्र यादव, सपा विधायक अंकित भारती, सपा विधायक जय किशुन साहू, बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मतदान कर चुके हैं|
मंत्री डॉ. अरुण का दावा…
रामपुर-बरेली एमएलसी चुनाव में शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जिला पंचायत कार्यालय पर आकर वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बरेली-रामपुर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह जीतेंगे। इसके अलावा यूपी की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया भाजपा की जीत का दावा….
शाहजहांपुर जिला पंचायत कार्यालय पर बने बूथ पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पहला वोट डाला। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता की जीत का दावा किया।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मोदी-योगी के ऊपर जनता का अटूट विश्वास है क्योंकि, मोदी-योगी ने जो कहा था वो करके दिखाया। उन्होंने कहा था कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ वो करके दिखाया है। भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है, जिसकी वजह से जिले के सभी विधायक और ब्लॉक प्रमुख उनके हैं |
एकतरफा है चुनाव, भाजपा की जीत होगी- संतोष गंगवार
बरेली में जिला पंचायत बूथ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद संतोष गंगवार ने कहा कि इस बार एमएलसी चुनाव में भाजपा के पक्ष में एक तरफा मतदान चल रहा है और भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी। भाजपा के एमएलसी चुनने के बाद विकास की नई योजनाएं भी शुरू होंगी और सूबे के चौतरफा विकास होगा।