प्रयागराज: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी में अभी से रणनीति बना ली है। पार्टी ने उन सभी सीटों पर बड़े नेताओं के दौरे सुनिश्चित किए हैं जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 63 सीटें मिली थी वहीं 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था इन सीटों में जौनपुर और गाजीपुर काशी प्रांत की है। इन सीटों के लिए महेश चंद श्रीवास्तव सुब्रत पाठक को प्रभारी बनाया गया है यह दोनों नेता अपने क्षेत्र में रात प्रवास भी करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा के प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी बताया कि भूत सशक्तिकरण अभियान पहले से चल रहा है। वहीं जनप्रतिनिधियों को सबूतों का दौरा करने और वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों से फीडबैक लेने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
प्रयागराज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि सेक्टर को सख्त केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है इनकी निगरानी का दायित्व भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दिया गया।