India Rise Special
भाजपा नेता संजय सागर पर बदमाशों ने गोली से किया हमला, हालत नाजुक
बिहार । बिहार के जिले नालंदा के हिलसा में गुरुवार को दिनदहाड़े बीजेपी नेता संजय सागर पर गोली से हमले से कर दिया। हमले में संजय सागर की पीठ में गोली लगी। जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल से पटना रेफर किया गया है।
घायल बीजेपी नेता संजय सागर भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। वे बिहार के हिलसा शहर के सैदाबाजार में उनका आवास है। जानकारी के मुताबिक संजय सागर गुरुवार को करीब 11:30 बजे दिन में वे सैदा बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान भीड़ वाले क्षेत्र में उन्हें बादमाशों ने पीठ में गोली मार दी।