Entertainment

मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन, श्री कृष्ण से की थी कैरियर की शुरुआत

शाहनवाज प्रधान के साथ मिर्जापुर सीरीज में काम कर चुके राजेश तैलंग ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया।

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अभिनेता शाहनवाज प्रधान का 17 फरवरी को निधन हो गया। 56 वर्षीय प्रधान की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई।

दरअसल, मुंबई में चल रहे अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अचानक शाहनवाज प्रधान के सीने में दर्द बढ़ गया, तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। अवॉर्ड शो के ऑर्गनाइजर ने दिवंगत एक्टर के निधन की बात कंफर्म की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी उसी अस्पताल में अपने भाई का इलाज करवा रही हैं। हार्ट अटैक आने के बाद शाहनवाज को उनके भाई के बगल वाले बेड पर स्ट्रैचर से लेकर आया गया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शाहनवाज प्रधान के शरीर में पल्स नहीं खोज पा रहे थे। उनके हार्ट ने भी रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था।

राजेश तैलंग ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वहीं, शाहनवाज प्रधान के साथ मिर्जापुर सीरीज में काम कर चुके राजेश तैलंग ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया।

80 के दशक में शाहनवाज प्रधान ने की थी करियर की शुरुआत

80 के दशक में शाहनवाज प्रधान ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो श्री कृष्ण से की थी, जिसमें उन्होंने नंद की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने अलिफ लैला और हरी मिर्च लाल मिर्च में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने मिर्जापुर 1 और 2 के अलावा वेब सीरीज फैमिली मैन और होस्टेस में भी काम किया था। वहीं ये रईस, खुदा हाफिज, फैंटम, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुके थे। बता दें कि शाहनवाज प्रधान जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: