बौद्ध धर्म के लोगों को जारी किये जाएँ अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र – सैयद शहजादी
अल्पसंख्यक वर्ग में बौद्ध भी शामिल हैं और इस वर्ग के लोगों को तत्काल प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
लखनऊ: चार दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने तमाम समस्याओं का अध्ययन किया। उन्होंने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सबसे अहम समस्या यह सामने आई है कि बौद्ध धर्म के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं।
मिशन 2024 की तैयारी में भाजपा, यूपी भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज
सैयद शहजादी ने कहा, अल्पसंख्यक वर्ग में बौद्ध भी शामिल हैं और इस वर्ग के लोगों को तत्काल प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। इसके अलावा मदरसों की शिक्षा को बेहतर बनाने और काबिल शिक्षक रखने आदि पर भी बात हुई। उन्होंने बताया, अधिकारियों से बैठक के दौरान कहा गया कि मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार सरकार को दिया जाए, लेकिन यह संभव नहीं है। क्योंकि, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को अपने अध्यापकों की नियुक्ति करने का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि हां, नियुक्ति प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सकता है। आयोग की सदस्य ने मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा आदि लागू किए जाने का भी सुझाव दिया।