
यूपी से भटक कर बिहार पहुंची नाबालिक के साथ 2 दिन घर में बंद कर किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भटक कर एक नाबालिक ( Minor ) बिहार के अररिया जिले में पहुंच गई जहां जबरन घर में बंद कर 2 दिनों तक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है मिली जानकारी की मानें तो नाबालिक के शोर मचाने के बाद जब आसपास के लोगों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसे घर से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया वहीं इस पूरे मामले पर बाल कल्याण समिति में पीड़ित से काउंसलिंग की तो रेप की घटना का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या

दर्ज हुआ मामला ?
बाल कल्याण समिति से मिली जानकारी की मानें तो समिति की अध्यक्ष ने लड़की से आप बीती जानी और महिला थाना अररिया में आरोपी संतोष कुमार पांडे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया वहीं थाना द्वारा लड़की का मेडिकल करवाया गया है इसके बाद बाल कल्याण समिति ने लड़की को चिकन गंज स्टेट होम में भर्ती करा दिया गया है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या
वहीं आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई गई है भाई आज कहा गया है कि बीती 5 मई को उत्तर प्रदेश से नाबालिग भटक कर बिहार के अररिया जिले में पहुंची थी वहां वह किसी को जानती नहीं थी इस दौरान उसे संतोष कुमार पांडे नामक एक युवक मिला युवक नाबालिग को अपने घर ले गया. लेकिन युवक नाबालिग को बस में नहीं चढ़ा कर जयप्रकाश नगर के किसी अनजान घर में लेकर चला गया। वहां पर उसके साथ दो दिनों तक लगातार दुष्कर्म किया।