कनाडा में भारतीयों के विरुद्ध बढ़ते नफरती अपराधों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था। इस बीच कनाडा में रह
गोलीबारी में लगी थी भारतीय छात्र को गोली
नई दिल्ली: कनाडा में बीते कुछ दिनों में भारतीयों के खिलाफ नफरती अपराधों और हिंसा में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था। इस बीच कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों व अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में सांप्रदायिक हिंसा, नफरती अपराधों और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा सरकार से इस संबंध में बातचीत की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। एडवाइजारी में कहा गया है कि कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों व नागरिकों के अलावा जो कनाडा की यात्रा करने जा रहे हैं, वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें। साथ ही भारतीय नागरिकों से madad.gov.in पर पंजीकरण कराने को भी कहा गया है।
यूपी: गांधी जयंती पर मातृभूमि योजना लांच करेगी योगी सरकार
गोलीबारी में लगी थी भारतीय छात्र को गोली
हाल ही में कनाडा के ओंटारियो में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र को गोली लगी थी, जिसकी बीते शनिवार को मौत हो गई थी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोगों की भी जान चली गई। यह गोलीबारी बीते सोमवार को हुई थी। मृतक छात्र की पहचान सतविंदर सिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि हैमिल्टन सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।