India Rise Special
एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल जाएगें राज्यमंत्री सतपाल महाराज, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
नैनीताल। मंगलवार को राज्यमंत्री सतपाल महाराज एक दिवसीय दौरे पर जिले के नैनीताल का भ्रमण करने वाले है। राज्यमंत्री के निजी सचिव ने सतपाल महाराज के दौरे के कार्यक्रमों को साझा करते हुए बताया कि, ” वह नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी व संस्कृति विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।इसके बाद रामनगर-काशीपुर मार्ग के सुधारीकरण, रामनगर-चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण और रामनगर रिंग रोड के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। मंत्री यहां से सतपुली के लिए रवाना हो जाएंगे।”