राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा-झूठ बोलते हैं प्रियंका और राहुल
चित्रकूट : गुरुवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा सुक्ष्म, लघु और उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा चित्रकूट पहुंचे। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर राज्यमंत्री साध्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका सबसे झूठे हैं।
साध्वी ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में बात करते हुए कहा कि देश में 55 साल तक सरकार चलाने के बाद भी किसान तथा गरीबों की वे झूठी बात करते हैं। बीजेपी ही किसान और गरीब के हित के लिए काम कर रही है। क्यों नहीं आज बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहें है। उनके हित के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार काम कर रहीं है।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी साध्वी ने निशाना साधते हुए कहा, कि वे अपने संसदीय क्षेत्र तक कोरोना काल में नहीं गई। उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने निरंतर गांव-गांव जाकर काम किया है।
किसान आंदोलन करने वालों से सरकार निरंतर बात करना चाहती है पर किसान कुछ विपक्षियों के बहकावे में आकर आंदोलन कर रहे हैं। समाज में बसपा जातिवाद का जहर घोलने में जुटी हैं। जब वह सत्ता में थी तो उसने ब्राह्मणों की सुध तक नहीं ली। चुनाव आते ही नाटक करने लगी है।
बुंदेलखंड का विकास सपा को पसंद नहीं है इसलिए सपा बुंदेलखंड विकास आयोग के गठन के खिलाफ है। राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि वर्गों को मिलाकर बीजेपी सभी का विकास कर रही है। इस जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ उनके विभाग द्वारा ऋण दिया जा रहा है। दूसरों को भी युवा खुद काम कर रोजगार दे।
सियाराम कुटी में राज्यमंत्री वर्मा ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की। नानाजी के कक्ष में कुछ देर बैठकर उन्होंने उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया।