औचक निरीक्षण करने राजकीय आईटीआई पहुंचे मंत्री कपिल देव, प्रशिक्षुओं से लिया फीडबैक
लखनऊ: प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को राजकीय आईटीआई लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षुओं से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया।
देर से आने पर प्रधानाचार्य को फटकार
राजकीय आईटीआई में कार्यरत कार्मिक समय से आ रहे हैं या नहीं, इसका फीडबैक लेने के लिए मंत्री ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि कार्यालय समय से आकर अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। उन्होंने कार्यालय में प्रधानाचार्य के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विलम्ब से आने पर प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि भविष्य में दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने राजकीय आईटीआई में गन्दगी मिलने पर अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये।
अधिकारियों को जारी किए गए दिशा-निर्देश
कौशल विकास मंत्री ने राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिया कि आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार मेलों की जानकारी दी जाए, जिससे आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में काम करने का अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि छात्रहित में शैक्षिणक संस्थानों में कार्मिकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। समय से शैक्षिणक कार्य एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाये। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य संस्कृति में बदलाव कर शैक्षिणक वातारण बेहतर बनाया जाये। राजकीय आईटीआई लखनऊ को और बेहतर करने हेतु भी मंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।