अखिलेश के वार पर मंत्री धर्मपाल सिंह का पलटवार, बोले- वे कभी ट्रेन से चलते नहीं वो क्या समझेंगे…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर मंत्री धर्मपाल सिंह ने सुर्खियां बटोर ली हैं। दरअसल, इस बार पशुधन मंत्री बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी कार को सीधे रेलवे स्टेशन में घुसाने की वजह से विवादित हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार में पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हो गए थे। बताया जाता है कि लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल आ चुकी थी। ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन छूटने का डर था। ट्रेन छूटने के डर से उन्होंने अपनी कार सीधे प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी। इस मामले में रेलवे ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गलत जगह पार्किंग करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत मामला दर्ज किया है। इस एक्ट में अधिकतम 500 रुपये जुर्माना और एक माह कारावास अन्यथा दोनों का प्राविधान है।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी मामले पर सफाई
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष भी मंत्री और सरकार पर निशाना साध रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा था। वहीं, अब धर्मपाल सिंह ने भी अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब दिया है। बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव हैलीकाप्टर में घूमते हैं। मामले पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि बारिश हो रही थी और गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि केवल एस्केलेटर तक गई थी। हम अखिलेश जी की तरह सोने का चम्मच लेकर नहीं पैदा हुए हैं। न ही उनकी तरह काफिला लेकर चलते हैं। मैं किसान का बेटा हूं, हम लोग सामान्य हैं। अखिलेश यादव हवाई जहाज से चलते हैं। वो ट्रेन से कभी नहीं चलते, वो क्या समझेंगे। अखिलेश बुलडोजर से घबरा गए हैं।