रायपुर में विकास कार्य करवाने 70 वार्ड के लिए मंत्री ने मांगे 50-50 लाख रुपये
मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डा.शिवकुमार डहरिया से महापौर परिषद MIC MEMBER ने मुलाकात की।
रायपुर में हुई मुलाकात के दौरान निगम के अलग-अलग वार्डों में महापौर परिषद के सदस्यों ने आयोजित तुंहर सरकार तुंहर द्वार के शिविरों में आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों व आवेदनों के निराकरण के साथ नागरिकों की मांगों के मुताबिक विकास कार्य करवाने के लिए पर्याप्त प्रत्येक वार्ड में राशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
परिषद और महापौर एजाज ढेबर ने 70 वार्डों में विकास कार्य करवाने के लिए 50-50 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराने पर जोर दिया। एमआइसी सदस्यों ने मंत्री डा. डहरिया को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
महापौर परिषद ने पार्षद निधी और मानदेय दिलाने की भी मंत्री डा. शिव डहरिया से मांग की। बजट आने पर मंत्री डा. शिव डहरिया ने सभी को मानदेय व पार्षद निधि दिलाने को कहा।
पूर्व में हुई महापौर परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा भी हो चुकी है। एमआइसी सदस्य और छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, समीर अख्तर, नागभूषण राव, एमआइसी सदस्य कुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, जोन छह अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव, द्रोपती हेंमत पटेल, एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू भाई मंत्री शिव डहरिया से मिलने वालों में शामिल थे।
राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट