![](/wp-content/uploads/2022/06/2a9c85c8-ca9b-45a5-b6f6-8a90cda809a2.jpg)
India Rise Special
नवादा में खनन विभाग टीम पर बालू तस्कर ने किया हमला, दो सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त
नवादा : बिहार(bihar) के जिला नवादा(Nawada) के आदर्श गांव खनवां में छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग(mining department) की टीम पर बालू तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया है। तस्करों द्वारा अचानक किये गए टीम पर हमले में अभी अधिकारी बाल – बाल बचे है। इस हमले में खनन निरीक्षक अमित कुमार को जान बचाकर भागना ही पड़ा।
ये भी पढ़े :-बड़ी खबर: कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, प्रियंका गाँधी दिल्ली रवाना
नरथाना की पुलिस ने मौके से जब्त किये दो टैक्टर
जानकारी के मुताबिक इस हमले में बालू तस्करों (sand smugglers) ने 2 सरकारी वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना के बाद से अधिकारियों ने नरहट थाना को तुरंत सूचना दी। सूचना पर नरथाना की पुलिस मौक़े पर पहुँच गई और दो ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है ।