बिहार के भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोराडीह (भागलपुर)। भागलपुर जिले के डहरपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान तीन अद्र्धनिर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरणों को पुलिस ने बरामद किया है।इसके साथ ही पुलिस टीम में इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर सोमवार को डहरपुर गांव की चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी।
सूचना मिलने के बाद मिनी गन फैक्ट्री में जब पुलिस टीम छापामारी करने के लिए पहुँची तो आरोपी मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद खुसनयाद और मोहम्मद महफूज पुलिस टीम से घिरता देख भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुंगेर जिला के वर्धा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।
छापेमारी में फैक्ट्री से ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने मौके से अद्र्धनिर्मित पिस्टल तीन, बैरल पिस्टल की बाडी तीन, मैंग्जीन चार, ड्रिल मशीन एक ,हथौड़ी तीन, छोटा बड़ा लकड़ी का बेड लगा हुआ रेती तेइस, लोहा काटने वाला तीन मशीन,पिलास एक,गुना काटने वाला मशीन दो, लोहा में छेद करने वाला वर्मी सात और पिस्टल मैग्जीन में लगने वाला स्प्रिंग समेत हथियार बनाने वाला अन्य सामान बरामद किया है।