
India Rise Special
महानगरों का हुआ मोहभंग , 400 से 500 लोगों ने कैंसल किए टिकट
मुजफ्फरपुर, जाटी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यात्रियों का महानगरों के पीछे का मोह भंग होता नजर आ रहा है। जिसकी वजह से विभिन्न शहरों से नौकरी पेशा , श्रमिक वर्ग के लोग अपने घर वापसी करने में लग गए है। इसके साथ बाहर जाने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है।
लोगों ज्यादा तादात में टिकट को कैंसिल कर रहे है। उत्तर बिहार के स्टेशन पर कमोबेश एक जैसी स्थिति है। जनवरी के पहले सप्ताह से ही हर दिन बुकिंग काउंटर से औसतन 400 से 500 टिकट रद कराए जा रहे हैं। पहले यह संख्या करीब 100 थी। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और बापूधाम मोतिहारी चार बड़े स्टेशन हैं, जहां सबसे ज्यादा टिकटों को रद कराया जा रहा है।