मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट, इन क्षेत्रों में इस साल सबसे ज्यादा सताएगी सर्दी
उत्तराखंड। मौसम विभाग ने सर्दियों को लेकर अनुमान जारी किया है, जिसके जरिये इस साल पहाड़ी इलाकों में ज्यादा सर्दी झेलनी पड़ सकती है। इसका असर उत्तराखंड के साथ साथ हिमालयी क्षेत्र में भी दिखेगा। आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सामान्य तौर पर साल में ठंड के हिस्से 90 से सौ दिन आते हैं।
लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी मुताबिक , यह संख्या 120 से 125 हो जाएगी। गुजरें दिनों में हुई बारिश का असर इस बार की सर्दियों में साफ देंखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसम्बर के बाद पारा तेजी से गिरेगा। इसके साथ ही सर्दी आने साल के 15 मार्च तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ सालों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड में न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ा है। यही कारण है कि ठंडे इलाकों में भी शून्य डिग्री तापमान मुश्किल से पहुंचता है। हालांकि,इस बार लगातार बारिश के चलते यह संभावनाएं बढ़ गई हैं।